राजनीति: उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोले भूपेश बघेल, एनडीए की ताकत घटी, इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी

उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोले भूपेश बघेल, एनडीए की ताकत घटी, इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपचुनाव चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का वोट घटा है।

रायपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपचुनाव चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का वोट घटा है।

सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बने, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान आया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है, उसके लिए धन्यवाद। इसे लेकर भूपेश बघेल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उपराष्ट्रपति चुनाव को देखें तो पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे और अब सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, इसका मतलब है एनडीए का वोट घटा। उस समय इंडिया गठबंधन को 130 या 180 वोट मिले थे, जो अब बढ़कर 300 वोट हो गए हैं, इसका मतलब है कि एनडीए की ताकत घटी और इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय बहुत ही भयानक बाढ़ आई है। 1986 के बाद इस बाढ़ में बहुत भारी नुकसान हुआ है, जिसमें न सिर्फ लोगों की मौत हुई, बल्कि पशुधन को भी क्षति पहुंची। किसानों को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा। लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। सड़कें और पुलिया टूट चुकी हैं। ऐसे में अगर केंद्र सरकार की ओर से 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया गया तो यह ऊंट के मुंह में जीरे जैसी स्थिति है। प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि बड़ा राहत पैकेज मिलेगा, लेकिन पंजाब के लोगों के साथ नाइंसाफी है।

भूपेश बघेल ने नेपाल प्रोटेस्ट पर कहा कि हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में एक ही घटनाएं हुईं। युवाओं ने विद्रोह किया। अगर हमारे पड़ोसी देश स्थिर होंगे तो उसका प्रभाव हम पर भी पड़ेगा। नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और इस प्रकार की घटना हम सबके लिए चिंता का विषय है। जो घटनाएं तीनों देशों में हुईं, ऐसा हमारे देश में नहीं होना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Sept 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story