राष्ट्रीय: बिहार : जदयू विधानमंडल दल की बैठक जारी, नीतीश दे सकते है इस्तीफा
पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है और संकेत मिल रहे हैं कि रविवार को तस्वीर साफ हो सकती है।
इस बीच, मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है।
इन बैठकों के दौर के बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक नीतीश आज यानि रविवार को ही इस्तीफा दे सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि दोपहर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कहा जा रहा है कि इससे पहले जदयू के विधायक दल की बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा और फिर राजभवन जाकर नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे।
इधर, मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास से राजभवन तक के रास्ते को बेरकेडिंग कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि इस्तीफा देने के बाद सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद नीतीश नौवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2024 1:30 PM IST