राजनीति: दिल्ली के लोगों के लिए बजट अच्छा होगा प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है और भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। दिल्ली सरकार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस सिलसिले में बुधवार को एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हुए।
प्रवेश वर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, "दिल्ली में पेश होने वाले बजट पर चर्चा हुई। बहुत सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मैं समझता हूं कि यह बजट बहुत अच्छा होगा। दिल्ली के लोगों के लिए बजट अच्छा रहेगा।"
प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में लिखा, "आज जल विभाग के अधिकारियों के साथ बजट और जल प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आधुनिक तकनीकों और प्रभावी नीतियों के माध्यम से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर जोर दिया गया, जिससे दिल्लीवासियों को निरंतर स्वच्छ जल मिलता रहे। हमारी प्रतिबद्धता है कि जल संरक्षण और स्मार्ट जल प्रबंधन के जरिए एक विकसित और समृद्ध दिल्ली का निर्माण किया जाए।"
इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली का बजट जनता के सुझावों पर आधारित होगा। आगामी "विकसित दिल्ली बजट" को जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। दिल्ली की जनता ने उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाई है और अब उनकी सरकार का उद्देश्य जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना है। सरकार का ध्यान दिल्ली के हर वर्ग के विकास, उन्नति और कल्याण पर है। इस बजट में विशेष रूप से महिलाओं की आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, प्रदूषण नियंत्रण, सार्वजनिक परिवहन का सुधार, नौकरियों का सृजन, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, गरीबों के लिए सस्ता और पौष्टिक भोजन, नागरिकों के कल्याण और यमुना नदी की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 9:47 PM IST