राजनीति: केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक से पहले कर्नाटक के दौरे पर जेपी नड्डा

केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक से पहले कर्नाटक के दौरे पर जेपी नड्डा
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को दिल्ली में संभावित दूसरी बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वह वहां के स्थनीय भाजपा नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

नई दिल्ली,4 मार्च (आईएएनएस) । भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को दिल्ली में संभावित दूसरी बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वह वहां के स्थनीय भाजपा नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को रात 8:30 बजे के लगभग कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे। इसके बाद रात 9 बजे के लगभग वह बेलगावी के काकती में चिकोडी, बेलगावी, बागलकोट तथा विजयपुरा संसदीय क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को वह सुबह 11:15 बजे चिकोडी के किवाड ग्राउंड में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद 2:15 बजे वे बेलगावी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 5:15 बजे जिरगे ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बातचीत करेंगे।

गौरतलब है कि दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक में भाजपा सबसे मजबूत स्थिति में है। राज्य में भाजपा की मजबूती का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे यहां से 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी। तेलंगाना से पार्टी के चार सांसद जीत कर आए थे। शेष राज्यों में पार्टी अपना आधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। भाजपा इस बार कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस के साथ मिलकर राज्य की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चली रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story