राजनीति: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे ग्रेटर नोएडा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे ग्रेटर नोएडा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे। यहां वह निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

ग्रेटर नोएडा, 6 मई (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सोमवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे। यहां वह निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने भी उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कई जगहों पर यातायात डायवर्जन किया गया है और कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए यातयात बाधित रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपराष्ट्रपति दोपहर बाद 3:45 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे और पांच बजे तक रहेंगे।

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, चिल्ला बार्डर से फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 93, जीरो प्वाइंट, परी चौक, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, डोमिनोज गोल चक्कर, डेल्टा वन व पी-3 गोल चक्कर, जगत फार्म व एलजी गोल चक्कर और होंडा सीएल कट व अन्य जगह पर कुछ देर के लिए यातयात को रोका जाएगा।

डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य को भेजा जाएगा। साथ ही असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करने की लोगों से अपील की गई है।

यातायात संबंधी जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 और एक्स पर संपर्क किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2024 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story