बिहार में त्योहारों और चुनाव का संगम, एनडीए को मिलेगी प्रचंड जीत चिराग पासवान

पटना, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दिवाली और छठ पर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में त्यौहारों का संगम देखने को मिल रहा है। एक ओर दिवाली का उल्लास, दूसरी ओर छठ महापर्व का इंतजार और साथ ही लोकतंत्र का महापर्व यानी चुनाव भी चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया।
चिराग पासवान ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार बिहार और बिहारियों के लिए यह त्यौहार खुशियां लेकर आएगा। हमारे प्रधानमंत्री ने खुशियां और बड़ी कर दी हैं। जिस तरह से जीएसटी में कमी की गई है, उससे देशवासियों को राहत मिली है। हमारी असली दिवाली तो 14 नवंबर को मनेगी, जब हम प्रचंड जीत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।
राजद के 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के फैसले पर चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी इतना बिखरा हुआ गठबंधन नहीं देखा। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा गठबंधन बिखराव के कगार पर है। राजनीति में 'फ्रेंडली फाइट' जैसी कोई चीज नहीं होती, यह शब्दावली ही गलत है। जनता सब समझ रही है और इस बार फिर एनडीए को ही बहुमत देगी।
जब चिराग पासवान से उनकी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला अभी चुनाव आयोग के स्तर पर विचाराधीन है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह निर्णय मानवीय भूल के कारण हुआ है और आयोग से बातचीत जारी है। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग फैसला हमारे पक्ष में करेगा। हमने हर स्थिति के लिए विकल्प तैयार रखा है। कोई भी सीट अपने हाथ से जाने नहीं दूंगा, यह मेरा वादा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Oct 2025 1:24 PM IST