अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने दिल्ली कार ब्लास्ट घटना की निंदा की, कहा- अपने इरादों में सफल नहीं होंगे आतंकी

अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने दिल्ली कार ब्लास्ट घटना की निंदा की, कहा- अपने इरादों में सफल नहीं होंगे आतंकी
अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने बुधवार को दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट को अंजाम देने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि भारत तेजी से विकास करते हुए भविष्य में एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने बुधवार को दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट को अंजाम देने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि भारत तेजी से विकास करते हुए भविष्य में एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सिंगापुर-बेस्ड 83 वर्षीय निवेशक ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना को एक जघन्य कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भी देश अपने विकास की तेज गति को बनाए रखेगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, "मैं इस तरह की आंतकवादी घटनाओं की निंदा करता हूं। हालांकि, यह बेहद दुखद है कि यह घटना भारत की राजधानी दिल्ली में घटी। आतंकवादी अक्सर अपने इरादों में नाकामियाब साबित होते हैं। वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो देते हैं लेकिन वे इन कृत्यों में सफल नहीं होते हैं। इसलिए दिल्ली में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपने इरादों में सफल नहीं होंगे।"

दिल्ली के भीड़भाड़ इलाकों में से एक चांदनी चौक में यह घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सोमवार शाम 6.52 बजे घटी थी। इस दुखद घटना में अब तक 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 20 से अधिक व्यक्ति घायल हैं। जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थी।

पीएम मोदी भी बुधवार को इस ब्लास्ट में घायल हुए व्यक्तियों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

उन्होंने घटना के दोषियों को लेकर कहा कि उन्हें न्याय के कटघरे में पेश किया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी भूटान यात्रा के दौरान अपने संबोधन में इस घटना को लेकर दुख जताया था। पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना ने उनके मन को व्यथित किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवार के दर्द को समझते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात कही।

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story