राजनीति: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?, कई नामों पर कयास, फैसले का इंतजार

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?,  कई नामों पर कयास, फैसले का इंतजार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नाम हैं, जो चर्चा में चल रहे हैं। इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और आतिशी का नाम भी शामिल है।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नाम हैं, जो चर्चा में चल रहे हैं। इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और आतिशी का नाम भी शामिल है।

दरअसल, पिछले पांच महीने से दिल्ली सचिवालय बिना मुख्यमंत्री के ही चल रहा है। जानकारों की माने तो कई बड़ी योजनाएं मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हैं। अब दिल्ली की जनता समेत पूरी आम आदमी पार्टी की नजर अरविंद केजरीवाल के बाद बनने वाले मुख्यमंत्री पर है।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दिल्ली के एलजी से समय भी मांगा है और समय मिलने के बाद वह इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद विधायक दल की एक बैठक की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा। हालांकि, बैठक का दौर सोमवार से ही शुरू हो चुका है और पार्टी के तमाम बड़े नेता अरविंद केजरीवाल से मिलकर चर्चा कर रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आप को पहले ही मुख्यमंत्री की रेस से अलग कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वह कोई पद तब तक नहीं लेंगे, जब तक दिल्ली की जनता फिर से समर्थन नहीं देती है। उन्होंने यह कदम आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रास्ते पर चलते हुए उठाया है।

सूत्रों के मुताबिक यह भी माना जा रहा है कि सोमवार की रात तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। हालांकि, नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story