राजनीति: केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आतिशी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया

केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आतिशी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर ‘आप’ नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है।

दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर ‘आप’ नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है।

जब आतिशी से सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत से बीजेपी को मुश्किलें बढ़ेंगी, तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आज की तारीख में दिल्ली की जनता खुद ‘आम आदमी पार्टी’ को चुनाव जिताने के लिए मेहनत कर रही है। इससे लोगों में उम्मीद बढ़ेगी, एक हौसला बढ़ेगा, लोगों में यह विश्वास जगेगा कि इस देश का लोकतंत्र कायम है। इस देश में संविधान कायम है और तानाशाही का अंत होगा।“

इस बीच, आतिशी से जब यह पूछा गया कि आज तक किसी राजनेता को चुनाव प्रचार के लिए जमानत नहीं मिली है, तो इस पर उन्होंने कहा, “आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि चुनाव की घोषणा के बाद किसी सीटिंग मुख्यमंत्री और विपक्ष के मुख्य चेहरे को गिरफ्तार किया गया हो। अरविंद केजरीवाल एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना तानाशाही की निशानी है। पहले ऐसी स्थिति पाकिस्तान, बांग्लादेश, सूडान जैसे देशों में देखने को मिलती थी कि चुनाव की घोषणा के बाद तानाशाह ने विपक्ष के सभी नेता को जेल भेज दिया।“

उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने हमारे देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाया है, जिसका मैं धन्यवाद करती हूं।“

बता दें कि राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

गत 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को ‘दिल्ली आबकारी नीति घोटाला’ मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी को ‘आम आदमी पार्टी’ ने बीजेपी की साजिश बताया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story