बिहार चुनाव लोकतंत्र और विकास की जीत तय, एनडीए की बनेगी सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत
पटना/जोधपुर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के समापन के बाद भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र और विकास की जीत करार दिया है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के समय ही यह स्पष्ट हो गया था कि जनता की भावनाएं किस दिशा में हैं। आज जब दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है तो यह तय है कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है। निश्चित तौर पर विकास और लोकतंत्र की ही जीत होगी। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो बिहार की जनता के विकास के प्रति उत्साह और विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए मतदान किया है। बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है। एनडीए के पांचों सहयोगी दलों पर जनता ने विश्वास जताया है, क्योंकि राज्य में हर क्षेत्र में काम हुआ है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग के लोग खुश हैं और यही सुशासन का परिणाम है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ का आधार ही बिहार के विकास का आधार है। नित्यानंद राय ने बताया कि महिला, युवा, किसान और गरीब ये चार स्तंभ बिहार और देश के विकास की नींव हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने इन चारों वर्गों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया है। यही कारण है कि जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हमें विश्वास है कि बिहार में दो-तिहाई बहुमत से अधिक के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 10:24 PM IST












