राजनीति: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी डेरेक ओ ब्रायन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी  डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को नई दिल्ली में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को नई दिल्ली में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई। उन्होंने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रण दिया है।

उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। वह इस समय दिल्ली में हैं और मैंने उनसे मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। जैसा कि आपको पता है कि बीते दिनों ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। उन्होंने ममता बनर्जी को महाराष्ट्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए न्योता दिया था। और वह इसमें हिस्सा लेंगी।”

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

दिग्विजय सिंह और उद्धव ठाकरे के बीच ये मुलाकात नई दिल्ली में हुई। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

वहीं, सपा सांसद आदित्य यादव ने उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे गुरुवार तक दिल्ली में ही हैं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली में ही रहेंगे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।”

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली दौरे पर हैं। उद्धव ठाकरे ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुरुवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story