खेल: गिल-सुदर्शन के पास इतिहास बनाने का मौका, पंत को करनी होगी वापसी (प्रीव्यू)

अहमदाबाद, 21 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच गुरूवार को मुकाबला होना है। एक तरफ जहां साई सुदर्शन और शुभमन गिल इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं, वहीं ऋषभ पंत एक खराब सीजन का सकारात्मक अंत करने का प्रयास करेंगे। आइए इस मैच से जु़ड़े अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इतिहास के पन्नों में जुड़ेगा नया नाम गिल-सुदर्शन
इस सीजन गिल और सुदर्शन ने 12 पारियों में 76.3 की औसत से कुल 839 रन बनाए हैं। अपने पिछले मुकाबले में, उन्होंने डीसी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 205 रन की साझेदारी की थी। यह जोड़ी आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों (939) के रिकॉर्ड को तोड़ने से अब महज 100 रन दूर है। वे पहले ही एक सीजन में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना चुके हैं। जीटी के दो लीग मुकाबले बाकी हैं और टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में गिल और सुदर्शन के पास इतिहास लिखने का सुनहरा मौका है।
जीटी के टॉप ऑर्डर में बटलर टिकाऊ भी, ताबड़तोड़ भी!
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए जॉस बटलर ने दिखा दिया है कि वे सिर्फ ओपनिंग में ही नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी उतने ही प्रभावशाली हैं। बटलर ने इस सीजन 11 पारियों में 71.4 की औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। यह उनका आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ औसत है। वे आईपीएल इतिहास में तीसरी बार 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब तक वे पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं।
किफायती भी, घातक भी - जीटी के 'प्रसिद्ध' हथियार बने कृष्णा!
प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2025 में अपने करियर का सबसे शानदार सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 21 विकेट झटके हैं, जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं - नूर अहमद के साथ संयुक्त रूप से। प्रसिद्ध न सिर्फ़ विकेटों के मामले में टॉप पर हैं, बल्कि 20 से ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सबसे किफायती तेज गेंदबाज भी हैं। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.9 है। दिलचस्प बात यह है कि वे ज्यादातर ओवर पावरप्ले के बाहर फेंकते हैं, इसके बावजूद डॉट बॉल डालने वालों में भी उनका नाम शीर्ष पर है।
विदेशी बल्लेबाजों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता
एलएसजी ने इस सीजन अपने टॉप 3 में पूरी तरह विदेशी बल्लेबाजों पर भरोसा किया और शुरुआत में उन्हें इसका फ़ायदा भी मिला। एडन मारक्रम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। लेकिन जैसे ही ये तीनों रन नहीं बनाते हैं, एलएसजी की बल्लेबाजी भी बिखर जाती है। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ आयुष बदौनी ही कुछ हद तक रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कुल 329 रन बनाए हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
पंत भाई, बात समझो, अब फॉर्म में आना ही पड़ेगा
आईपीएल 2025 पंत के लिए अब तक बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। पूरे सीजन में उन्होंने 11 पारियों में केवल 135 रन बनाए हैं, औसत महज 12.3 रही है और सात बार वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंत ने इस सीजन 100 से ज्यादा गेंदें खेली हैं, लेकिन उनके नाम आईपीएल 2025 में सबसे कम स्ट्राइक रेट (100) और सबसे कम बल्लेबाजीऔसत (12.3) दर्ज है। इससे भी बड़ा चिंताजनक आंकड़ा यह है कि आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज कप्तान का एक सीजन में दूसरा सबसे खराब औसत भी अब पंत के नाम है। उनसे खराब औसत सिर्फ इयोन मोर्गन का रहा है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में 11.1 की औसत से रन बनाए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 8:59 PM IST