बिहार चुनाव जेपी नड्डा 23 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बिहार चुनाव जेपी नड्डा 23 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के तहत 23 अक्टूबर यानी (गुरुवार) को बिहार का दौरा करेंगे। इस संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय मयूख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के तहत 23 अक्टूबर यानी (गुरुवार) को बिहार का दौरा करेंगे। इस संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय मयूख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एक दिवसीय प्रवास पर बिहार रहेंगे, जहां वे औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा और वैशाली जिला की पातेपुर विधानसभा में विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे।

नड्डा गुरुवार को 11 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे, उसके बाद वे गोह (औरंगाबाद) के लिए प्रस्थान करेंगे। नड्डा दोपहर 12 बजे गोह विधानसभा के हाईस्कूल खेल मैदान (बड़ी फील्ड), हसपुरा में भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद जेपी नड्डा पातेपुर विधानसभा (जिला वैशाली) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 2 बजे पातेपुर में रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय खेल मैदान के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का दौरा करेंगे, जहां वे कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।

उसी दिन, 24 अक्टूबर को, पीएम मोदी पहले समस्तीपुर और फिर बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा करेंगे। बिहार में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी होंगे।

अगर अमित शाह की चुनावी रैलियों के शेड्यूल की बात करें तो वे 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे और 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story