राजनीति: समय से पहले 20 मई को विदेश दौरे से लौटेंगे केरल सीएम विजयन
तिरुवनंतपुरम, 15 मई (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके परिवार की विदेश यात्रा अब छोटी हो गई है। वे बुधवार सुबह दुबई पहुंच गए।
सीएम विजयन 6 मई को इंडोनेशिया, सिंगापुर और यूएई के तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे और 22 मई को देश लौटने वाले थे। बुधवार को उन्होंने दुबई से ही ऑनलाइन कैबिनेट बैठक की और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बताया कि वह 20 मई को केरल लौटेंगे।
उन्होंने अपनी निजी यात्रा का सिंगापुर चरण छोटा कर दिया है और बुधवार तड़के दुबई के लिए उड़ान भरी।
सीएम विजयन का दौरा पहले गुप्त रखा गया था। कोच्चि से निकलने के बाद ही इसके बारे में लोगों को पता चला। कोई आधिकारिक सूचना नहीं थी।
यह यात्रा उस समय विवादों में घिर गई जब केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम विजयन के तीन देशों की निजी यात्रा पर होने की जानकारी देने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 2:12 PM IST