राष्ट्रीय: ओवैसी ने सरकार से पूछे सवाल, जब पानी नहीं दे रहे तो पाकिस्तान से मैच कैसे खेल सकते हैं?

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में अपनी राय रखी।
एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है। मेरा सवाल है कि आपने व्यापार बंद कर दिया है, पाकिस्तान के विमान हमारे एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकते, उनकी नावें हमारे जलक्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकतीं और व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष।
उन्होंने कहा कि फिर आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, आप किस सूरत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? हम उन्हें पानी भी नहीं दे रहे, हमने पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक दिया है। मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा।
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने संसद में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए यह गहरा दुख है और यह गुस्सा इस सरकार के प्रति है, जो अब तक पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने या कोई सुराग देने में विफल रही है। ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का 'एक तमाशा' मात्र था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 11:22 PM IST