पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं राहुल गांधी मनोज तिवारी
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं। वे कभी भी भारत के प्रवक्ता के रूप में बात नहीं करते हैं।
उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो भारत के विरोधियों का प्रवक्ता बनकर बात करेगा, उसकी भाषा वैसी ही होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना के साथ भारत के लोगों का भी अपमान करते हैं। जिस पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक 'ऑपरेशन सिंदूर' चल रहा है, आज चीन भी नियंत्रण रेखा का सम्मान कर रहा है और पीछे हट गया है। जो पीएम मोदी अमेरिका को भी स्पष्ट संकेत देते हैं कि हम न आंख झुकाकर बात करेंगे और न आंख उठाकर बात करेंगे। हम आंख मिलाकर बात करेंगे। अगर उसके बावजूद राहुल गांधी कुछ टिप्पणी कर रहे हैं तो समझ लीजिए वे भारत विरोधियों की भाषा बोल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के नेताओं को जनता के सामने झुकने से कोई गुरेज नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रधान सेवक हैं। वे राहुल गांधी की तरह भोले बाबा की तस्वीर और सनातन का अपमान नहीं करते।
उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि मृत व्यक्तियों और घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से कटना ही चाहिए। कोई लोकतंत्र में सही वोट की जगह दादागिरी की बात करेगा तो उसके लिए चुनाव आयोग सक्षम है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान तेज हो गया है। बुधवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी मैदान में उतरे और दरभंगा और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 10:37 PM IST












