राजनीति: पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र राहुल गांधी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र  राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में चीन का नाम तक नहीं लिया।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में चीन का नाम तक नहीं लिया।

राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने अपने भाषण में कभी भी स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे थे। 29 बार ट्रंप ने सीजफायर की बात की, लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया। सबस महत्वपूर्ण बात यह थी कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में चीन का नाम तक नहीं लिया। पूरा देश जानता है कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में चीन का नाम तक नहीं लिया।"

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए संबोधन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने अपने दो घंटे के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का पूरा श्रेय अपने कंधों पर लेने की कोशिश की। भाषण की शुरुआत में वे कह रहे थे कि देश के लोगों ने उनको समर्थन दिया। ये गलत है। देश के लोगों ने सरकार और भारतीय सेना को पूरी तरीके से समर्थन दिया, लेकिन अफसोस की बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने की कोशिश की। साथ ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी से वे भाग गए। उन्होंने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली और यही बात प्रियंका गांधी ने कही थी।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने राष्ट्रपति ट्रंप और चीन को लेकर एक महत्वपूर्ण विषय उठाया था, लेकिन चीन का जिक्र पीएम मोदी ने एक बार भी नहीं किया। जिस चीन का जिक्र हमारे सेना के बड़े-बड़े अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स और डिफेंस को चीन ने समर्थन दिया है। उस चीन का एक बार भी पीएम मोदी ने जिक्र नहीं किया। साथ ही उन्होंने ट्रंप के सीजफायर को लेकर किए गए दावे का भी प्रधानमंत्री ने खंडन नहीं किया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story