राजनीति: भाजपा ने महाकुंभ को बनाया राजनीतिक इवेंट अखिलेश यादव

भाजपा ने महाकुंभ को बनाया राजनीतिक इवेंट  अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इसे राजनीतिक इवेंट बनाने का काम किया।

लखनऊ, 24 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इसे राजनीतिक इवेंट बनाने का काम किया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ संतो, धर्माचार्यों और आम जनता का श्रद्धा का धार्मिक आयोजन है। लेकिन भाजपा सरकार ने इसे राजनीतिक इवेंट बनाने का काम किया। यह सरकार महाकुंभ के सुचारू आयोजन में फेल रही है। न तो भीड़ का मैनेजमेंट कर पाई, न श्रद्धालुओं के यातायात की व्यवस्था कर पाई और न स्नान के लिए साफ पानी उपलब्ध करा पाई। संगम में गंगा जल को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी की रिपोर्ट सरकार की नाकामी का दस्तावेज है। गंगा जी की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ का बजट आया। बजट साफ हो गया, लेकिन गंगा साफ नहीं हो पाई।

अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ के आयोजन के लिए स्थायी और बुनियादी ढांचा विकसित करने की आवश्यकता है। इसलिए जिस तरह की भी सलाह की आवश्यकता हो समाजवादी पार्टी देने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार को प्रयागराज का किला उत्तर प्रदेश सरकार को दे देना चाहिए। कुंभ के आयोजन के लिए केंद्र और यूपी सरकार को मिलकर दो लाख करोड़ रुपये का कार्पस फंंड बनाना चाहिए। इसमें एक लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार दे और एक लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार दे। जिससे कार्पस फंंड के एक लाख करोड़ रुपये से स्थायी बुनियादी ढ़ांचा तैयार हो सके और एक लाख करोड़ रुपये से कुंभ में आने जाने वाले गरीब श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सुविधाओं का विकास किया जाए, ताकि महाकुंभ में फिर कभी इस तरह की घटनाएं न हों और ऐसे हालात न पैदा होंं, जैसे इस बार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर है। अब संगम में गंगा जी के जल को लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकारें टकरा रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी-अपनी रिपोर्ट को लेकर लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार की एजेंसियों की लड़ाई को देखकर आम जनता ठगा महसूस कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ भाजपा सरकार की नाकामी है। इससे भी बढ़कर सरकार और मुख्यमंत्री ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कर दी। सरकार भगदड़ की जानकारी छिपाती रही। भगदड़ के मृतकों और घायलों की सही जानकारी नहीं दी। लोग अपने परिजनों की जानकारी के लिए भटकते रहें। बड़ी संख्या में लोगों की महाकुंभ आने जाने के दौरान रास्ते में दुर्घटना से मौत हो गई। सरकार ने न तो मृतकों की कोई जानकारी दी और न तो उनके परिजनों की कोई आर्थिक मदद की। पूरी सरकार महाकुंभ भगदड़ मृतकों की संख्या, घायलों के इलाज पर झूठ बोलती रही।

अखिलेश ने कहा कि कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं होता है। व्यक्ति व्यवहार, भाषा और आचरण से योगी बनता है। महाकुंभ में अभी बड़ी संख्या में लोग स्नान नहीं कर पाए हैं। करोड़ों लोग अभी स्नान करने को बाकी है। सरकार को कुंभ की तारीख बढ़ानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन ऐतिहासिक और पौराणिक है। कुंभ का आयोजन सदियों से हो रहा है। कन्नौज के सम्राट हर्षवर्धन भव्य कुंभ का आयोजन करते थे। वे पूरे कुंभ के समय प्रयागराज में रहकर साधु, संतों, धर्माचार्यों की सेवा करते थे। दान करते थे। अपना सब कुछ दान कर कुंभ के समापन के बाद वापस जाते थे।

अखिलेश ने कहा कि सरकार ने आज तक कोई विकास कार्य नहीं किया। इसमें में न योग्यता है और न क्षमता है। इस बार कुंभ में श्रद्धालुओं की जैसी दुर्दशा हुई, वैसी कभी नहीं हुई थी।

--आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story