महागठबंधन वाले हार देखकर तय ही नहीं कर पा रहे अपना प्रत्याशी नित्यानन्द राय

पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। इस बीच, महागठबंधन में सीट बंटवारे का मामला अब तक नहीं सुलझने को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन वाले हार देखकर यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ कौन प्रत्याशी उतारे।
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है, यह उनका मुद्दा है। लेकिन इस चुनाव में अब जो माहौल बना है, उससे स्पष्ट रूप से पता दिखाई चलता है कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर वे इतने घबराए हुए हैं कि वे यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाए। उनकी हार तय है। बहुत सारे प्रत्याशी तो यह मान रहे हैं कि महागठबंधन में शामिल कोई दल टिकट दे भी दिया तो हार निश्चित है। ऐसी स्थिति हो गई है कि महागठबंधन में अब कोई टिकट लेने के लिए भी तैयार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि महागठबंधन में हार तय है, इस कारण यह स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में देश में विकास की गंगा बह रही है, जिससे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 30 करोड़ से ज्यादा लोगों की गरीबी मिट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' का महामंत्र है, उसे लेकर भाजपा और एनडीए काम कर रही है। 2047 तक देश को विकसित करने को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के लिए कुछ भी नहीं बचा है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 3:44 PM IST