राष्ट्रीय: मां जानकी मंदिर के भूमिपूजन पर बोले गिरिराज सिंह, 'श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वालों के मुंह पर तमाचा'

पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में शुक्रवार को मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन होना है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में घोषणा की थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, अब मां सीता का मंदिर पुनौरा धाम में बनेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पुनौरा धाम जाएंगे और मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पुनौरा धाम में मां जानकी का मंदिर निर्माण होगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह वैसे लोगों, खासकर कांग्रेस के मुंह पर बड़ा तमाचा है, जो प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नहीं स्वीकारते थे।
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आयोजित बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। लालू यादव ने बिहार के लिए जो रूपरेखा बनाई थी, वह विकास नहीं, विनाश की थी। आज डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास का परचम लहरा रही है।
एसआईआर के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग रोज कह रहा है कि जिनका नाम कटा है, वह अपना नाम जुड़वा लें, लेकिन किसी राजनीतिक दल ने अपनी शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। राजद नेता तेजस्वी यादव दो ईपिक कार्ड पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि फर्जी वोट देते रहें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एसआईआर पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ का पुलिंदा हैं। उन्होंने कहा कि आज भी कर्नाटक चुनाव आयोग ने कहा है कि वे अपने आरोपों का सबूत दें। उन्हें वहां सबूत देना चाहिए, लेकिन वे पाठशाला में सबूत दे रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2025 10:49 PM IST