राष्ट्रीय: गुयाना राष्ट्रपति चुनाव प्रधानमंत्री मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत के लिए दी हार्दिक बधाई

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। मोहम्मद इरफान अली एक बार फिर गुयाना के राष्ट्रपति बन गए। उनकी पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (पीपीपी) ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली को जीत की बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति इरफान अली को आम और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई। मैं भारत-गुयाना साझेदारी को मजबूत और ऐतिहासिक जन-जन संबंधों पर आधारित और मजबूत करने की आशा करता हूं।
मोहम्मद इरफान अली का जन्म 25 अप्रैल 1980 को हुआ था। वे पेशे से शहरी योजनाकार और अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय से शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार, वित्त, अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक कानून और व्यवसाय प्रबंधन जैसे विषयों में कई डिग्री हासिल कर चुके हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले इरफान अली गुयाना के सांसद, आवास एवं जल मंत्री और पर्यटन उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं।
साल 2020 में पहली बार इरफान अली राष्ट्रपति बने थे। इस चुनाव में उन्होंने लोगों से वादा किया कि आम लोगों की जेब पर उनकी नीतियों का सीधा असर पड़ेगा। उनका भारत से संबंध है। इरफान अली का परिवार गिरमिटिया मजदूरों का वंशज है। यही रिश्ता भारत और गुयाना के संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
--आईएएनएस
डीकेपी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Sept 2025 10:38 PM IST