राष्ट्रीय: एनडीए की बैठक में बोले पीएम मोदी, जीएसटी के लाभ एवं सुधार पर व्यापारियों को जागरूक करें सांसद

एनडीए की बैठक में बोले पीएम मोदी, जीएसटी के लाभ एवं सुधार पर व्यापारियों को जागरूक करें सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधारों पर एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित किया। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में 20–30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें, ताकि व्यापारी और दुकानदार जीएसटी के लाभ और सुधारों के बारे में जागरूक हो सकें।

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधारों पर एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित किया। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में 20–30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें, ताकि व्यापारी और दुकानदार जीएसटी के लाभ और सुधारों के बारे में जागरूक हो सकें।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा कि नवरात्रि से दिवाली तक स्वदेशी मेले लगाए जाएं। सांसद लोगों को भारतीय उत्पाद खरीदने और 'मेड इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें। हर सांसद अपने-अपने क्षेत्र के हर सेक्टर में एक प्रदर्शनी आयोजित करें।

उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार का फायदा लोगों तक पहुंचना चाहिए। अखबारों में विज्ञापन देकर कंपनियों और सरकार ने इसके फायदे बताए हैं। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि लहर से लहर बनती है, इसलिए सांसदों को आम लोगों तक यह बात पहुंचानी चाहिए।

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि थीम 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है' के तहत स्थानीय कारीगरों, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि भारत स्वदेशी के रास्ते पर आगे बढ़ेगा और आगे चलकर बड़ी ताकत बनेगा। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है तो जाहिर है कि हम प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे।

उन्होंने राज्यों में आई बाढ़ पर कहा कि जब देश के लोग परेशानी में हों तो मैं रात्रिभोज का आयोजन कैसे कर सकता हूं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि चाहे आंधी चल रही हो, लेकिन ट्यूब में डालने के लिए उसमें पंप से खुद ही हवा भरनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सांसदों को यह बात लोगों तक ले जानी चाहिए कि सरकार ने गैम्बलिंग पर रोक लगाई है।

उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव को कहा कि सांसद मंगलवार को सही ढंग से वोट डालें। अगर कोई वोट इनवैलिड होता है तो इससे सही संदेश नहीं जाता कि सांसद वोट सही ढंग से नहीं डाल रहे।

एनडीए सांसदों की बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Sept 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story