राष्ट्रीय: पीएम मोदी ओल्ड गुरुग्राम में रखेंगे मेट्रो परियोजना की आधारशिला

पीएम मोदी ओल्ड गुरुग्राम में रखेंगे मेट्रो परियोजना की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को ओल्ड गुरुग्राम में नए मेट्रो रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक) की आधारशिला रखेंगे।

गुरुग्राम, 12 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को ओल्ड गुरुग्राम में नए मेट्रो रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक) की आधारशिला रखेंगे।

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रेवाड़ी के भालखी माजरा में बनने वाले एम्स का शिलान्यास करने के साथ-साथ नए मेट्रो रूट का भी शिलान्यास करेंगे।

यादव ने बताया कि अगले चार साल में 5452.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 28.5 किमी लंबे इस लिंक पर 27 स्टेशन होंगे।

उन्होंने कहा कि ओल्ड गुरूग्राम के लोगों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना सार्वजनिक परिवहन में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा, ''मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर पार्क तक 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर सेक्टर-45, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर-37, सेक्टर-10, बसई, सेक्टर-4, रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर-23 समेत 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि बसई के पास बनने वाले मेट्रो डिपो के पास सेक्टर 101 के पास एक स्टेशन बनाकर द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुराने शहर में मेट्रो विस्तार की परियोजना के लिए राज्य सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तर्ज पर हरियाणा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एचएमआरसी) का गठन किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2024 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story