शिक्षा: भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग में सुधार पर पीएम मोदी ने छात्रों, फैकल्टी की तारीफ की

भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग में सुधार पर पीएम मोदी ने छात्रों, फैकल्टी की तारीफ की
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में सुधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के शिक्षा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में सुधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के शिक्षा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले एक दशक में हमने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव पर फोकस किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यह परिलक्षित हुआ है। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए छात्र, फैकल्टी और संस्थान प्रशंसा के पात्र हैं। इस कार्यकाल में हम अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और काम करना चाहते हैं।"

प्रधानमंत्री ने क्यूएस क्वाकरेली साइमंड्स लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नुंजिओ क्वाकरेली के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह टिप्पणी की।

एक्स पर अपने पोस्ट में क्वाकरेली ने लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है। वर्ष 2015 में रैंकिंग में 11 (भारतीय) संस्थान थे जिनकी संख्या 318 प्रतिशत बढ़कर 46 हो गई है जो जी20 में के सबसे अधिक है।" उन्होंने इसके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले एक दशक में सूची में जगह पाने वाले भारतीय संस्थानों की संख्या 318 प्रतिशत बढ़कर जी20 देशों में सर्वाधिक हो गई है। वर्ष 2015 में इसमें 11 भारतीय संस्थान थे जिनकी संख्या अब 46 हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2024 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story