लोकसभा चुनाव 2024: अंतरिम जमानत मिलने का मतलब केजरीवाल का अपराध मुक्त हो जाना नहीं भाजपा
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर बड़ा बयान दिया है।
सचदेवा ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अंतरिम जमानत मिलने का मतलब यह नहीं है कि वह अपराध मुक्त हो गए हैं। अपराध अभी भी वही है कि शराब नीति के मामले में दिल्ली में घोटाला हुआ है, जिसके किंगपिन और सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिली है और उसके बाद उन्हें फिर जेल जाना है। यह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है। वह उसका स्वागत करते हैं।
केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद चुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर सचदेवा ने कहा कि भाजपा उनके आने या नहीं आने से चुनाव नहीं लड़ती है। केजरीवाल 2014 और 2019 के चुनाव के समय भी बाहर थे, उस समय भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भाजपा जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है।
आप नेताओं की ओर से केजरीवाल के अंतरिम जमानत को लोकतंत्र की जीत बताए जाने पर सचदेवा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पैरोल पर बहुत सारे अपराधी छूटते हैं, आम आदमी पार्टी को उनको भी अपने साथ बैठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2024 5:04 PM IST