शिक्षा: बिहार में स्कूल टाइमिंग में बदलाव के केके पाठक के आदेश से नीतीश खफा, किया रद्द
पटना, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो वे आज ही अधिकारियों से बात कर लेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही होना चाहिए।
दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और स्कूल की टाइमिंग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने पहले भी इसके बदलाव के निर्देश दिए हैं, अगर अब तक नहीं हुआ है तो आज ही इसको लेकर अधिकारियों से बात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए। बल्कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होनी चाहिए। इसको लेकर हम आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान करेंगे।
उन्होंने विपक्ष के विधायकों से भी कहा कि यह पहले बताना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के टाइमिंग को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे कर दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 2:01 PM IST