राजनीति: ओएनजीसी के शेयर में आई तेजी पर हरदीप सिंह पुरी ने दी बधाई
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दस साल बाद ओएनजीसी के शेयर में आई तेजी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ओएनजीसी को बधाई। शेयर कीमतों में उछाल - ओएनजीसी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक - तेल और गैस पीएसयू में प्रदर्शन शानदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, नेतृत्व और समय पर लिए गए निर्णयों ने हमारे सार्वजनिक उपक्रमों को आत्मविश्वासी और पेशेवर वैश्विक एनर्जी लीडर्स में बदल दिया है।”
ओएनजीसी के शेयर्स में आई तेजी ने शेयरधारकों को उत्साहित कर दिया है। बाजार विशेषज्ञों का दावा है कि अगर तेजी का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो निवेशक अपने निवेश के दायरे को विस्तारित कर सकते हैं। लंबे समय बाद शेयर्स में तेजी ने कंपनी को भी उत्साहित कर दिया है।
वहीं, बात अगर शेयर्स की कीमत में आई तेजी की बात करें, तो कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को 5.4 फीसद से उछलकर 323.60 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, शेयर ने 9 जून, 2014 की पिछली ऊंचाई 314.67 रुपये (बोनस शेयर से समायोजित) को पार किया था। शेयर में आई तेजी की वजह से ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ के पार चला गया है। बीएसई पर ओएनजीसी का शेयर मंगलवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 322.45 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 4.06 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ ओएनजीसी अब 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है और तीसरी सबसे बड़ी पीएसयू।
पिछले एक साल में 91 फीसद की बढ़त के साथ ओएनजीसी ने बाजार मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। ओएनजीसी देश में कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है। इसके अलावा, यह एलपीजी, सुपीरियर केरोसिन ऑयल (एसकेओ) और नाफ्था का भी उत्पादन करती है। वहीं, कंपनी के वियतनाम, नॉर्वे, मिस्र, ट्यूनीशिया, ईरान और ऑस्ट्रेलिया के तेल क्षेत्रों में संयुक्त उद्यम है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2024 4:30 PM IST