राजनीति: देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका गडकरी
नई दिल्ली,3 फरवरी (आईएएनएस) । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका रही है और वह राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है।
गडकरी ने उन्हें भारत रत्न घोषित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे अत्यंत सुखद और आनंददाई बताया है। गडकरी ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है। "
गडकरी ने आडवाणी को भारत रत्न घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहते हुए आगे कहा," आडवाणी जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं तथा उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 2:35 PM IST