राजनीति: 'कांग्रेस को देश की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं', राहुल के 'सरेंडर' वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'नरेंद्र सरेंडर' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी और उसके नेतृत्व को देश के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में भारत की जनता को कोई चिंता नहीं है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर भारत की वैश्विक छवि को कमजोर करने और भारतीय सशस्त्र बलों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा, ''जिस राजनीतिक दल को देश की जनता ने ही सरेंडर करा दिया है। उस राजनीतिक पार्टी के बारे में कहने के लिए और क्या बचा है। राष्ट्र का मान और सम्मान सदैव प्राथमिकता होनी चाहिए। आज कांग्रेस गहरी खाई में पड़ चुकी है। वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को नीचा दिखाना, भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठाना, भारत की आस्था-गर्व पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं।''
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में 'सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बालाकोट एयर स्ट्राइक' होती है तब यह लोग सबूत मांगते हैं। जब 'ऑपरेशन सिंदूर' होता है तो पूछते हैं कि कितने प्लेन गिराए। जिस दल और उसके नेतृत्व को भारत के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में भारत की जनता को कोई चिंता नहीं है। यह स्पष्ट हो चुका है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने यह तक दावा किया था कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया।
मध्य प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ''उधर से ट्रंप ने फोन किया और इशारा किया कि मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर और 'जी हुजूर' करके मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2025 8:02 PM IST