धर्म: 'ज्ञान भारतम् मिशन' के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ की

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुए 'ज्ञान भारतम् मिशन' के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन पर प्रसन्नता जताई है।
नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन को भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके बताया कि यह आयोजन पांडुलिपियों, भोजपत्रों, ताम्रपत्रों, शिलालेखों और अभिलेखों में संरक्षित भारत के ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक अनूठा प्रयास है।
‘ज्ञान भारतम् मिशन’ के तहत 483 करोड़ रुपए की लागत से देशभर में एक करोड़ से अधिक पांडुलिपियों का सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और विश्लेषण किया जा रहा है। यह मिशन भारत की अकल्पनीय ज्ञान विरासत को विश्व के सामने लाने का संकल्प लेता है। सम्मेलन में विश्व भर के विद्वानों, शोधार्थियों और युवाओं को एक मंच पर लाकर भारत की समृद्ध परंपराओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल प्राचीन ज्ञान को पुनर्जनन देगा, बल्कि भारत को वैश्विक बौद्धिक नेतृत्व के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
शान ने बताया कि पांडुलिपियों, भोजपत्रों, ताम्रपत्रों, शिलालेखों और अभिलेखों में संकलित भारत के ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान को नई पीढ़ी के सामने लाने के लिए पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन से शुरू हुए ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में आयोजन बहुत ही हर्ष का विषय है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि यह मिशन भारत की सांस्कृतिक और वैज्ञानिक विरासत को सहेजने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। पांडुलिपियों में संरक्षित आयुर्वेद, खगोलशास्त्र, गणित, दर्शन और साहित्य जैसे क्षेत्रों का ज्ञान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। सम्मेलन में डिजिटल तकनीक के उपयोग से इन पांडुलिपियों को संरक्षित करने और वैश्विक स्तर पर सुलभ बनाने पर भी चर्चा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2025 9:47 PM IST