नववर्ष पर रूस ने यूक्रेन पर किए 200 से ज्यादा ड्रोन हमले? जेलेंस्की ने लगाए नए आरोप

नववर्ष पर रूस ने यूक्रेन पर किए 200 से ज्यादा ड्रोन हमले? जेलेंस्की ने लगाए नए आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच नए साल में भी तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किया। वहीं, अब यूक्रेन ने रूस के ऊपर आरोप लगाया है कि नए साल के मौके पर उसने 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने तस्वीरें भी साझा की हैं।

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच नए साल में भी तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किया। वहीं, अब यूक्रेन ने रूस के ऊपर आरोप लगाया है कि नए साल के मौके पर उसने 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने तस्वीरें भी साझा की हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चार तस्वीरें और एक वीडियो साझा कर लिखा, "रूस जानबूझकर नए साल में युद्ध ले आया है, रातों-रात यूक्रेन के खिलाफ दो सौ से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए। उनमें से ज्यादातर को मार गिराया गया, और मैं अपने सभी योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस हमले को नाकाम कर दिया।"

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि हमलों ने वोलिन, रिव्ने, जापोरिज्जिया, ओडेसा, सुमी, खार्किव और चेर्निहाइव इलाकों को निशाना बनाया। टारगेट हमारा एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर था। जहां भी जरूरी हो, बचाव दल मदद कर रहे हैं, और पावर इंजीनियर हमलों के बाद बिजली ठीक कर रहे हैं। मैं हमले के बाद की स्थिति से निपटने में शामिल हर व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं।

जेलेंस्की ने एक्स पर आगे लिखा, "हत्याएं रोकनी होंगी, इंसानी जान की रक्षा में कोई रुकावट नहीं आ सकती। अगर नए साल की छुट्टियों में भी हमले नहीं रुकते, तो एयर डिफेंस डिलीवरी में देरी नहीं की जा सकती। हमारे साथियों के पास जरूरी सामान कम हैं। हमें उम्मीद है कि दिसंबर के आखिर में हमारी सुरक्षा के लिए अमेरिका के साथ जो भी तय हुआ था, वह समय पर मिल जाएगा। मैं यूक्रेन के साथ खड़े होने और हमारी सुरक्षा के लिए काम करने की उनकी तैयारी के लिए सभी का शुक्रगुजार हूं।"

नए साल के मौके पर दिए गए छोटे से संदेश में पुतिन ने युद्ध में शामिल सैनिकों को देश का नायक बताया। नए साल पर यह संदेश रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कमचटका से सबसे पहले प्रसारित हुआ। यह जानकारी द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट में सामने आई।

पुतिन ने अपने सैनिकों और कमांडरों से कहा कि देश को आप पर भरोसा है और जीत हमारी होगी। यह संदेश ऐसे समय प्रसारित किया गया, जब रूस एक लंबे और महंगे संघर्ष की पृष्ठभूमि में अपनी मुख्य सार्वजनिक छुट्टी मना रहा था। इस युद्ध में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन, दोनों तरफ सैन्य हताहतों की संख्या हजारों में है। वहीं, लाखों यूक्रेनी नागरिकों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

पुतिन ने अपने नए साल के भाषण में अधिकतर समय युद्ध पर ही बात की। उन्होंने उन आरोपों का कोई जिक्र नहीं किया, जिनमें कहा गया था कि यूक्रेन ने उनके एक आवास पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की थी। यूक्रेन ने इन आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है। बता दें, 31 दिसंबर को पुतिन के रूस की सत्ता में आने के 26 साल भी पूरे हो चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2026 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story