राष्ट्रीय: साहिबगंज में रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी की हत्या
साहिबगंज, 13 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां नगर थाना से महज 50 कदम दूर नॉर्थ कॉलोनी में एक रेलकर्मी की रेलवे क्वार्टर में घुसकर हत्या कर दी गयी।
घटना सोमवार रात डेढ़ बजे की है।
अपराधकर्मियों ने रेलकर्मी राज कुमार चंदन को उसके घर में घुसकर गोली मारी।
गोली चंदन के सिर में लगी जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।
चंदन रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त था और रेलवे क्वार्टर में रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
चंदन मूल रूप से बिहार के बांका जिले के मंदार हिल नया टोले का रहनेवाला था।
उसकी हत्या में दो लोगों का हाथ होने की बात कही जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुट गयी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Feb 2024 1:30 PM IST