राष्ट्रीय: बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घंटों गोलीबारी

बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घंटों गोलीबारी
बोकारो जिले के गोमिया में झुमरा पहाड़ी के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जमकर गोलीबारी हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। संभावना जताई जा रही है कि कुछ नक्सली घायल हुए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

रांची, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बोकारो जिले के गोमिया में झुमरा पहाड़ी के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जमकर गोलीबारी हुई है। मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। संभावना जताई जा रही है कि कुछ नक्सली घायल हुए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मुठभेड़ के बाद पुलिस चैयटांड़, दंडरा और गंधनिया जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर कुंवर मांझी और जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा के दस्ते के मूवमेंट की सूचना मिली थी। दस्ते में 12 से 14 हथियारबंद नक्सली शामिल थे।

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों के साथ पुलिस का आमना-सामना हुआ और दोनों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पूरी फोर्स सर्च अभियान चला रही है। कितने राउंड गोली चली है, क्या बरामद हुआ है, अभी तक पता इसका पता नहीं चल पाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Feb 2024 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story