राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने स्कूल जा रहे टीचर को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा, 14 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर इलाके में बुधवार सुबह बदमाशों ने स्कूल जा रहे एक टीचर को गोली मार दी। गोली उनके कान के पास लगी है। टीचर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी पुराने विवाद के चलते तो यह हमला नहीं हुआ।
पुलिस से मिसी जानकारी के मुताबिक, थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत रकीब हुसैन उर्फ रिहान (26 वर्ष) सुशील मॉडर्न स्कूल साकीपुर में पढाते हैं।
बुधवार को वो पढाने के लिए जा रहे थे, तभी साकीपुर गांव में दो लड़के (उम्र करीब 17/18 वर्ष) आए और उनसे बातचीत कर उनका नाम पूछा और रकीब को गोली मार दी। गोली दाहिने कान के पास लगी है। 0अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल रकीब हुसैन की स्थिति सामान्य है, खतरे से बाहर है, पुलिस बल मौके पर है।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूर्व में किसी विवाद या कोई और मामला तो नही हुआ था। कई अलग अलग बिन्दुओं पर गहनता से जंच करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 1:35 PM IST