राष्ट्रीय: भाजपा ने अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, गुजरात से नड्डा
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है तो वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी ने नड्डा के साथ-साथ गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को भी गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं, महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण के साथ-साथ मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को भी राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बता दें कि इससे पहले भाजपा ने बुधवार सुबह आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया एवं बंसीलाल गुर्जर को मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 5:14 PM IST