राष्ट्रीय: दोस्त के ऊपर चढ़े कर्जे के लिए इंजीनियर ने अपनी कंपनी के एटीएम से लाखों रुपए निकाले, दो गिरफ्तार
नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा की फेज-2 थाना पुलिस ने गुरुवार को एक इंजीनियर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया। पकड़े गए इंजीनियर ने टेक्नीशियन दोस्त के साथ एक एटीएम में तकनीकी छेड़छाड़ कर करीब 1.75 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए थे।
आरोपी इंजीनियर एटीएम में पैसा जमा करने वाली कंपनी में काम करता है। उसने अपने टेक्नीशियन दोस्त का कर्ज उतारने के लिए कंपनी को ही चूना लगा दिया। पुलिस के मुताबिक एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव राजेश कुमार तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी एटीएम में पैसा डालने और सिक्योरिटी देने का काम करती है।
2 फरवरी को फेज-2 के सेक्टर-80 स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम से 1 लाख 84 हजार 800 रुपये गायब हो गए थे। राजेश की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी के एक इंजीनियर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले इंजीनियर अमरजीत और आगरा के वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 25 हजार रुपए और एनवीआर बरामद की। आरोपियों ने चोरी की रकम में 50 हजार से अधिक खर्च कर दिये हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिले सुराग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अमरजीत ने ही एटीएम में तकनीकी छेड़छाड़ की थी। कंपनी एटीएम से चार ट्रे के जरिए पैसा डालती है, जिसमें से ऊपर की ट्रे खाली रहती है, इस ट्रे में रिजेक्ट रकम आती है।
अमरजीत ने करीब 200 बार तकनीकी छेड़छाड़ कर इस ट्रे में करीब 1,84,800 रुपये जमा करा दिया। इसके बाद 2 फरवरी को अमरजीत ने वीरेंद्र के साथ मिलकर एटीएम के रिजेक्ट ट्रे में पड़े पैसे निकाल लिए।
पुलिस पूछताछ में अमरजीत ने बताया कि वीरेंद्र डेढ़ साल से उसके साथ ही कंपनी में नौकरी कर रहा था। छह महीने पहले ही वीरेंद्र ने नौकरी छोड़ दी थी। 31 जनवरी को वीरेंद्र ने उससे मुलाकात की। वीरेंद्र ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है। कर्जे वाले काफी परेशान कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर एटीएम से पैसा चोरी करने का प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 10:56 PM IST