राष्ट्रीय: सहारनपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

सहारनपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। सभी बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, दीपक, तुषार उपाध्याय और सलाउद्दीन के रूप में हुई।

सहारनपुर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने गुरुवार को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। सभी बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, दीपक, तुषार उपाध्याय और सलाउद्दीन के रूप में हुई।

आरोपी ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि अब तक दो दर्जन लोगों से 60 लाख रुपए से ऊपर की ठगी की है।

एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायत आ रही थी कि कुछ लोग भारतीय रेलवे, इनकम टैक्स और दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। जांच की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए। सहारनपुर की गागलहेड़ी और देवबंद पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में चारों को पकड़़ा गया।

आरोपियों के पास से 50 हजार रूपए नकद, एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 7 नियुक्ति पत्र, भारतीय रेलवे बोर्ड में भर्ती का 8 फर्जी आवेदन फॉर्म, एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक हाईस्कूल और एक इंटर की मार्कशीट की छाया प्रतियां बरामद हुई है। मामले की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2024 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story