दुर्घटना: रुद्रप्रयाग के पास रोडवेज की बस पलटी
जान बागेश्वर,16फरवरी(आईएएनएस)। बागेश्वर में द्वारहाट से देहरादून आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित हो कर सड़क पर पड़ी मिट्टी के ढेर पर पलट गई। हालांकि किसी को कोई चोट नही आई।
जब ये हादसा हुआ तो उस समय इस बस में दर्जनों यात्री सवार थे। ये असंतुलित बस मिट्टी के टीले पर रुक गयी और पलट गई। रुद्रप्रयाग के पास यह हादसा हुआ।
वाहन को पास देते समय बस असन्तुलित होकर सड़क पर ही पलट गई। सड़क किनारे यदि मिट्टी का टीला नही बना होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई। सवारियों को अन्य वाहनों से देहरादून को भेज दिया गया।
रुद्रप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर एक बड़ी क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे लगाया। वही लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि, पुरानी सवारी बसों से लम्बी रूट में बसों का संचालन किया जा रहा है और ऐसे हादसे इसी वजह से सामने आ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 1:41 PM IST