अंतरराष्ट्रीय: चीनी प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिलकर आतंकवाद के खतरे से निपटने की अपील की
बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि चांग चुन ने आतंकवाद के विरोध पर यूएन सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में आतंकवाद के निपटारे में सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने किसी भी तरह के आतंकवाद पर प्रहार करने और एक साथ अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा की मिलकर रक्षा करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष निरंतर बढ़ने के साथ उसके बाहरी फैलाव से कई देशों में हिंसक अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और हिंसक आतंकी हमले का खतरा भी बढ़ रहा है।
वर्तमान में फौरी कार्य गाजा पट्टी में यथाशीघ्र युद्ध विराम लागू करना है ताकि मध्य पूर्व की स्थिति और खतरनाक स्थिति में न पड़े। जटिल परिस्थिति और कठोर कार्य के सामने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को और अधिक एकजुट होकर सहयोग गहराना और आतंकवाद पर प्रहार में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा आतंकवाद के विरोध में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को महत्व देता है। भविष्य में चीन विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग बरकरार रखते हुए चौतरफा तौर पर चीनी नेता द्वारा प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल को लागू करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Feb 2024 11:28 AM IST