अंतरराष्ट्रीय: संयुक्त रूप से नव उपनिवेशवाद का विरोध करें चीन
बीजिंग, 17 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के वैदेशिक संपर्क विभाग के मंत्री लियू जियानछाओ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए रूस में "संयुक्त रूप से नव उपनिवेशवाद का विरोध करें" अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक दल मंच संस्थापक सम्मेलन में भाग लिया और भाषण भी दिया।
उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में उपनिवेशवाद अभी भी नए रूपों में उभर रहा है, जो दुनिया में दर्द और आपदा ला रहा है।
उन्होंने विभिन्न पक्षों से संयुक्त रूप से विभिन्न देशों के विकास और समृद्धि के अधिकारों की रक्षा करने, विश्व शांति की रक्षा करने, सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीखने को बढ़ावा देने, वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार को बढ़ावा देने और मानव जाति के लिए साझा भाग्य समुदाय का निर्माण करने का आह्वान किया।
सम्मेलन के दौरान लियू जियानछाओ ने संयुक्त रूस पार्टी के अध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव से भी मुलाकात की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Feb 2024 3:00 PM IST