वन्य जीवन: अमानगढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत नगीना रेंज के पुट्ठा पुट्ठी गांव में मिला मादा तेंदुए का शव

अमानगढ़ वन प्रभाग के अंतर्गत नगीना रेंज के पुट्ठा पुट्ठी गांव में मिला मादा तेंदुए का शव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अमानगढ़ वन प्रभाग अंतर्गत नगीना रेंज के पुट्ठा पुट्ठी गांव में मादा तेंदुए का शव मिलने से विभाग में हड़कंप है।

बिजनौर 18 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अमानगढ़ वन प्रभाग अंतर्गत नगीना रेंज के पुट्ठा पुट्ठी गांव में मादा तेंदुए का शव मिलने से विभाग में हड़कंप है।

शनिवार शाम को पुट्ठा पुट्ठी गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने वन कर्मियों को सूचना दी की गांव के समीप खेतों में एक तेंदुआ पड़ा हुआ है, जो संभवत: मृत है। ऐसे में नगीना रेंज के वन रेंज कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गये। मौके पर पहुंच कर टीम को दो से तीन वर्ष के बीच की एक मादा तेंदुआ का शव बरामद हुआ।

प्रथमष्टया मादा तेंदुए के शव की जांच पड़ताल में किसी भी तरह के शिकार की बात सामने नहीं आई। लेकिन मादा तेंदुआ की मौत के कारण स्पष्ट करने के लिये शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमाॅर्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि दो तेंदुओं के बीच संघर्ष के बाद मादा तेंदुए मौत हुई होगी।

मौत के स्पष्ट कारणों को जानने के लिये रविवार को अधिकारियों के समक्ष चिकित्सकों की टीम पोस्टमाॅर्टम करेगी। इसके लिये बिजनौर डीएफओ ने आदेश दिये हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2024 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story