राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित गांव की तस्वीर बदलने की कवायद

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित गांव की तस्वीर बदलने की कवायद
छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की नई सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सूुरक्षा के इंतजाम किए जाने के साथ विकास को गति देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

रायपुर, 18 फरवरी ( आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ इन क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की नई सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सूुरक्षा के इंतजाम किए जाने के साथ विकास को गति देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

राज्य के कई इलाके नक्सल प्रभावित माने जाते हैं, जहां सुरक्षा के साथ विकास और आर्थिक गतिविधियों में गति लाने की दिशा में सरकार ने कदम तेजी से बढ़ाना शुरु कर दिए हैं। इसी क्रम में राज्य के माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के लिए ‘नियद नेल्लानार योजना’ यानी ‘आपका अच्छा गांव योजना’ शुरू की जाने वाली है। प्रस्तावित ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए कैंप शुरू किए जाने वाले हैं। इन कैंपों की पांच किलोमीटर की परिधि के गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

साथ ही, इन गांवों के ग्रामीणों को शासन की 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। नए कैम्प पुलिस का ही नहीं, विकास का भी कैम्प होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास के लिए यह योजना तैयार की गई है। इन गांवों की मूलभूत आवश्यकता की दृष्टि से अधोसंरचना विकास एवं परिवारों के सम्यक विकास के लिए कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री व विधायक कवासी लखमा का कहना है कि इस योजना से बस्तर के आदिवासियों को लाभ मिलेगा। कुछ जगहों पर सड़क और गांव का विकास नहीं हुआ है, इस योजना में उस ओर भी ध्यान दिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2024 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story