अपराध: कुएं का पानी पीने पर दलित बच्चों की पिटाई पटवारी
भोपाल 19 फरवरी( आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए दलित मासूमों की कुएं से पानी पीने पर पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है।
पटवारी ने एक्स पर लिखा है, दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थर दिल को भी विचलित कर सकते हैं। रोते,बिलखते, चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम दलित हैं।
उन्होंने आगे लिखा है, नरेंद्र मोदी जी गौर से देख लें कि भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले मोहन यादव सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं?
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने सरकार से मांग की है, दोषियों को चिन्हित करें और ऐसी कार्रवाई करें, जो मिसाल बने। पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे। पटवारी यह स्पष्ट नहीं कर पाए है कि आखिर दलित मासूमों की पिटाई का यह मामला कहां का है। इससे पहले पटवारी ने एक्स पर इस घटना को जबलपुर का बताया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2024 12:55 PM IST