राजनीति: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आकर्षण का केंद्र रहा ‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल, जानें क्या थी खासियत

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आकर्षण का केंद्र रहा ‘मोदी स्टोरी’ स्टॉल, जानें क्या थी खासियत
भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिनों तक दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित हुआ। अधिवेशन में 'मोदी स्टोरी' स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस स्टॉल में पीएम मोदी के जीवन के खास पलों को दर्शाया गया। गुजरात से दिल्ली तक के उनके राजनीतिक संघर्ष और सफर की झलक यहां देखने को मिली।

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिनों तक दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित हुआ। अधिवेशन में 'मोदी स्टोरी' स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस स्टॉल में पीएम मोदी के जीवन के खास पलों को दर्शाया गया। गुजरात से दिल्ली तक के उनके राजनीतिक संघर्ष और सफर की झलक यहां देखने को मिली।

'मोदी स्टोरी' स्टॉल में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जाकर पार्टी के साथ अपने अनुभव को साझा किया। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों से पीएम के जीवन से जुड़ी अनकही कहानियां जानने का अनुरोध किया था। यह 'मोदी स्टोरी' स्टॉल तभी से चर्चा में बना हुआ था।

'मोदी स्टोरी' स्टॉल के बारे में जानकारी साझा करते हुए पार्टी के झांसी के जिला महामंत्री ने बताया की पीएम मोदी ने हर तबके के लिए कार्य किये हैं। वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात साझा करते हुए कहा की पीएम के साथ काम करके यह महसूस होता है कि निचले तबके का कार्यकर्ता भी भविष्य में आगे बढ़ सकता है।

वहीं दिल्ली के निर्मल शर्मा ने बताया की पाीएम मोदी के स्टॉल 'मोदी की स्टोरी' के जरिए उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिला।

बता दें कि 'मोदी स्टोरी' नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोर्टल है। यह पोर्टल पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरक कहानियों को साझा करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story