अंतरराष्ट्रीय: चीनी पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियाई चैंपियनशिप जीती
बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। 2024 एशियाई बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप के फाइनल मैच रविवार को आयेजित हुए। चीनी पुरुष टीम ने मेज़बान मलेशिया की टीम को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
खिताबी भिड़ंत में चीनी पुरुष एकल खिलाड़ी वोंग होंगयांग और लेय ल्यानशी ने अलग-अलग तौर पर मलेशियाई खिलाड़ी ल्यांग चुनहाओ और यो यांग को 2-0 से पराजित किया। चीनी जोड़ी श्ये हाउनान और त्संग वेइहान ने बड़ी मशक्कत कर 21-16, 16-21, 23-21 से मलेशियाई जोड़ी को हरा दिया।
महिला टीमों के फाइनल में भारतीय टीम ने एक रोमांचक मैच में थाईलैंड को 3-2 से हराकर खिताब जीता। इस मैच में भारतीय एकल खिलाड़ी सिंधु और त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने पहले भारत को 2-0 की बढ़त दिलायी।
इसके बाद थाईलैंड की खिलाड़ियों ने लगातार दो मैच जीत कर 2-2 की बराबरी की। अंतिम मैच में भारतीय खिलाड़ी अनमोल ख़रब ने 21-14, 21-9 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर निर्णायक अंक प्राप्त किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 2:13 PM IST