राष्ट्रीय: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन
देहरादून, 20 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जाएंगे। वह अपने कैबिनेट के साथ हनुमान गड़ी और रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे। यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई।
मुख्यमंत्री धामी 20 फरवरी को दिन के लगभग 11:15 बजे अयोध्या धाम की हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे, जहां दर्शन व पूजन करने के बाद रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी को बड़े धूमधाम से हुई थी। इसके बाद से रामलला के दर्शन करने के लिए नवनिर्मित मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर रोज अयोध्या में लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी भी अपने पूरे कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने वाले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 2:28 PM IST