अपराध: झारखंड के देवघर में घर में घुसकर दंपति की हत्या
देवघर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर में घर में घुसकर एक दंपति की हत्या कर दी गई। वारदात सोमवार देर रात की है। लोगों ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर में ही एक बॉक्स में छिप गया था। हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि सिंघवा मोहल्ले में रहने वाले अनुज बरनवाल के घर आरोपी युवक चोरी करने घुसा था। उसने अनुज बरनवाल और उनकी पत्नी बासमती देवी की हत्या कर दी। इस बीच आस-पास के लोगों को इसकी भनक मिल गई। लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शटर को तोड़कर घर के अंदर घुसी और बॉक्स में छिपकर बैठे युवक को पकड़ लिया। अनुज बरनवाल और उनकी पत्नी बासमती देवी दोनों छोटी सी दुकान चलाते थे। वारदात के समय घर में कोई और नहीं था। पुलिस कई पहलुओं पर पड़ताल कर रही है। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 12:47 PM IST