राजनीति: ये इंडिया अलायंस की यात्रा नही, सीटों के बंटवारे के बाद ही शामिल होंगे अखिलेश संदीप दीक्षित
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंची थी, जहां से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को इस यात्रा में शामिल होना था, लेकिन वह शामिल नहीं हुए। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म हो गया है। इन चर्चाओं को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि यह यात्रा इंडिया अलायंस की यात्रा नहीं है और अभी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है, एक बार सहमति बन जाएगी, तो अखिलेश भी शामिल होंगे।
वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा है कि सीटों के बंटवारे के बाद ही शामिल होना बनता है। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सोमवार को अमेठी पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए और सपा मुखिया ने कहा कि सपा कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा में तब तक शामिल नहीं होंगे, जब तक कि सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं होता।
इन्ही चर्चाओं को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सफाई देते हुए बयान दिया है। इसमें साफ तौर पर दर्शाता है कि वह अभी भी इंडिया अलायंस को मजबूत बता रहे हैं।
उन्होंने कहा की " इंडिया गठबंधन का भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। जहां तक अखिलेश यादव के बयान का सवाल है, मेरा मानना है कि इसमें कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन उत्तर प्रदेश में (कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच) कोई समस्या होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 1:29 PM IST