अंतरराष्ट्रीय: चीनी गाड़ियों के आयात पर नियंत्रण से दूरगामी विकास खो देंगे अमेरिका और यूरोप:चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी गाड़ियों के आयात पर नियंत्रण से दूरगामी विकास खो देंगे अमेरिका और यूरोप:चीनी विदेश मंत्रालय
अमेरिका और यूरोप चीनी गाड़ियों के आयात पर नियंत्रण करने की सोच में हैं। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसी कार्रवाई से वे अपना दूरगामी विकास खोएंगे।

बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका और यूरोप चीनी गाड़ियों के आयात पर नियंत्रण करने की सोच में हैं। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि ऐसी कार्रवाई से वे अपना दूरगामी विकास खोएंगे।

ध्यान रहे पिछले साल चीन ने 49 लाख 10 हजार मोटर गाड़ियों का निर्यात किया, जो विश्व में पहले स्थान पर रहा। इसके साथ अमेरिका टैरिफ को छोड़कर अन्य तरीके से चीनी स्मार्ट गाड़ियों व संबंधित पुर्जों के आयात पर नियंत्रण करने की सोच कर रहा है।

यूरोपीय संघ भी चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति भत्ते विरोधी पड़ताल कर रहा है। संबंधित सवाल के जवाब में माओ निंग ने कहा कि चीनी गाड़ियों के निर्यात के आंकड़ों से चीनी विनिर्माण उद्योग के उच्च गुणवत्ता विकास और सृजनात्मक शक्ति जाहिर है।

उन्होंने बल दिया कि विभिन्न पक्षों को विभाजन, मुकाबले व बंद होने के बजाय एकजुट, सहयोग व खुलेपन करना चाहिए ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को अधिक समावेशी दिशा में बढ़ाया जाए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2024 2:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story