अपराध: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश पर हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जानसठ पुलिस पिमौड़ा नहर पटरी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पिमौड़ा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे नहीं रुके और मोटरसाइकिल को मोड़ भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया। मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गई। पीछे बैठा बदमाश भी नीचे गिर गया तथा चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया। मोटरसाइकिल से गिरा बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दिलशाद उर्फ सपेदा के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस .315 बोर को बरामद किया है।
आरोपी जानसठ थाना से चोरी के मामले में वांछित रहा था। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Feb 2024 11:55 AM IST